पुलिस महानिदेशक से यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ईमेल आईडी को ठीक कराने की मांग
वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद हैदर रिजवी ने पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वरिष्ठï अधिवक्ता सय्यद मोहम्मद हैदर रिजवी ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर जनपद हरदोई के कुछ क्षेत्राधिकारियों द्वारा जारी त्रुटिपूर्ण ईमेल आईडी में संशोधन कर ठीक कराने की मांग की है।
वरिष्ठï अधिवक्ता सय्यद मोहम्मद हैदर रिजवी ने पत्र में लिखा है कि कुछ पुलिस प्राधिकारियों द्वारा जीमेल अकाउंट बनाकर पुलिस की वेबसाइट पर डाला गया है और इसे सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित और प्रसारित किया गया ताकि जनता अपनी समस्याओं को इस ईमेल के जरिए बता सके। लेकिन उक्त आईडी या तो अधिकतर समय अवांछनीय मेल से भर जाने के कारण कार्य नहीं कर पाती है या अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाने या आईडी पर आने वाले ईमेल डिलीट किए जाने के संबंध में जानकारी न होने के कारण इस विसंगति का प्रत्यक्ष-परोक्ष प्रभाव शासन प्रणाली एवं सरकार की विश्वसनीयता पर पड़ता है। यह स्थिति केंद्र एवं राज्य सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग की नीतियों के विपरीत है। इसी क्रम में विभिन्न जनपदों में पुलिस अधिकारियों के द्वारा संचालित जीमेल एवं अन्य निजी ईमेल आईडी की जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी थी। जनपद हरदोई के पुलिस अधिकारियों यथा क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, शाहाबाद, बिलग्राम और हरियावां ने बताया कि उक्त ईमेल आईडी उनके और उनके कार्यालय द्वारा संचालित नहीं की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर अद्यतन तिथि तक यही वस्तुस्थिति है। अत: इस त्रुटिपूर्ण जानकारी को उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से हटवा कर वास्तविक संचालित आईडी डलवाई जाए ताकि जनता भ्रमित न हो।