पीयूष जैन पर टैक्स चोरी की बजाय लगा टर्नओवर का केस

Turnover case against Piyush Jain instead of tax evasion

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आवास पर 177.45 करोड़ रुपये की नगदी को डीजीजीआई ने अहमदाबाद का टर्नओवर माना है। DGGI की ओर से कोर्ट में कागजात पेश करने के बाद इसकी पुष्टि हुई है। कर विशेषज्ञों का कहना है कि आयकर विभाग ने किसी के दबाव में या जानबूझकर केस को कमजोर कर दिया है। ऐसे में पीयूष पेनाल्टी भर कर जमानत हासिल कर सकता है, आयकर विभाग भी पीयूष की काली कमाई के मामले में कार्रवाई नहीं कर पाएगा।

22 दिसम्बर को DGGI की अहमदाबाद विंग ने शिखर पान मसाला, ट्रॉन्सपोर्टर प्रवीण जैन और फिर इत्र करोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से DGGI को 177.45 करोड़ रुपये कैश मिले। वहीं, पीयूष जैन ने कोर्ट में पेशी में बताया था कि 5 साल से पान मसाला के कंपाउंड की 177 करोड़ रुपये कमाई है।

पीयूष ने कोर्ट के सामने 177 करोड़ रुपए के कर (टैक्स) न चुकाने की बात स्वीकार की है, हालांकि पीयूष आय कहा से हुई और किससे हुई इनका किसी का कोई भी दस्तावेज किसी प्रकार का DGGI के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाया है।

Related Articles

Back to top button