मनीष हत्याकांड: करीबी चंदन सैनी समेत दो से पूछताछ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोरखपुर। कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में गोरखपुर पहुंची सीबीआई टीम जांच पड़ताल में जुट गयी है। सीबीआई ने मनीष गुप्ता के गोरखपुर के परिचितों को बुलाकर उनसे घंटों पूछताछ की है। इस दौरान मनीष गुप्ता से उनके संबंध और गोरखपुर आने की वजह को भी जानने की कोशिश सीबीआई ने की है।
पूछताछ के लिए तलब किए गये गोरखपुर के राणा प्रताप ने बताया कि उन्हें और चंदन सैनी को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान मनीष गुप्ता की मौत से जुड़े सभी पहलुओं को लेकर सीबीआई ने दो घंटे की पूछताछ में करीब पचास सवाल पूछे हैं जबकि चंदन सैनी से सीबीआई टीम द्वारा चार घंटे की पूछताछ की गयी है। हालांकि मनीष का तीसरा परिचित धनंजय किसी कारण नहीं आ पाया। राणा प्रताप और चंदन को रविवार को दोबारा सीबीआई टीम ने बुलाया है। इसके अलावा सीबीआई मनीष के दो दोस्त प्रदीप कुमार और हरवीर सिंह को भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी।

Related Articles

Back to top button