राजस्थान में सियासी उठापटक
सचिन पायलट ने कांग्रेस हाईकमान को सौंपी रिपोर्ट
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले रखा अपना पक्ष, सीएम गहलोत भी कर चुके हैं सोनिया से मुलाकात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर सियासी उठापटक जारी है। दिल्ली दरबार में सीएम अशोक गहलोत के बाद अपनी मांगों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी हाजिरी लगा चुके हैं। हाईकमान दोनों गुटों की बात सुनने के बाद जल्द कोई फैसला ले सकता है।
सचिन पायलट ने शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कुछ रिपोर्ट्स भी सौंपी, वहीं अपने समर्थकों की मंत्रिमंडल और सरकार में हिस्सेदारी को लेकर अपनी बात रखी। पायलट ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए खून-पसीना बहाया है, उन्हें मान-सम्मान मिलना चाहिए। विधानसभा चुनाव अब बहुत दूर नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान अब राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच सुलह-समझौता में किसी तरह की देरी नहीं करना चाहता है। मंत्रिमंडल विस्तार में देरी अब तक दोनों गुटों में खींचतान की सबसे बड़ी वजह थी। जिसे अब दूर करने के लिए सभी मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना है।