करंट लगने से दो लोगों की मौत, हंगामा
अधिशासी अभियंता समेत चार पर मुकदमा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। मूंढापांडे के मनकरा मिलक गांव में हाइवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे में शव रखकर हंगामा किया। दोनों मृतकों की पत्नियों की तहरीर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के साथ दो लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मनकरा मिलक निवासी डोरी लाल किसान हैं। परिवार में पत्नी नीतू के साथ दो बेटे और एक बेटी है। डोरी लाल खेत बटाई में लेकर सब्जी उगाते और बाजार में बेचते थे जबकि नन्हू चौहान ई-रिक्शा चलाने परिवार की गुजर बसर कर रहे थे। परिवार में पत्नी मंजेश और सात बेटियां हैं। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात ट्रैक्टर चालक ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी। पोल टूटने से गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। लाइनमैन जाने आलम व जगतपाल सिंह को सूचना दी गई। ग्रामीणों का आरोप है दोनों लाइनमैन ने अधिशासी अभियंता रोहताश सिंह व भीतखेड़ा बिजलीघर में तैनात अवर अभियंता से बात की। लाइनमैन ने ट्रैक्टर चालक से दस हजार लिए और हाइवोल्टेज लाइन का तार को जोड़कर आपूर्ति शुरू कर दी। रात एक बजे डोरीलाल पानी पीने के लिए घर के बाहर लगे हैंडपंप में आए थे। इस दौरान टूटे पड़े तार की चपेट में आ गए जबकि उनके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले नन्हू चौहान सुबह पंखा चलाने के लिए उठे थे। जैसे ही उन्होंने पंखे का प्लग बोर्ड में लगाया वह भी करंट की चपेट में आ गए। स्वजन आनन-फानन में उन्हें मूंढापांडे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।