हावड़ा में दो ट्रेनों की हुई टक्कर, पटरी से उतरीं 3 बोगियां, यात्रियों में मचा हड़कंप
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दुनियाभर में ट्रेन हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस दौरान हावड़ा (Howrah) के संतरागाछी और शालीमार स्टेशन के बीच दो ट्रेन आपस में टकरा गईं हैं, जिसकी वजह से 3 बोगियां पटरी से उतर गई है। जानकारी के अनुसार संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस (खाली) संतरागाछी से शालीमार जा रही थी, साइड लाइन पर एक इंजन दो बोगियों को खींच रहा था। ऐसे में दोनों ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे कुल 3 बोगियां पटरी से उतर गईं, यात्रियों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि इस हादसे की वजह से सालिमर-संतरागाछी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। हादसे के कारण दो ट्रेनों का समय बदला गया है। तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां और दूसरी ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा है। रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। और पटरी से उतरे बोगियों को हटाने का काम जारी है। इस मामले में रेलवे अधिकारी जांच- पड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन जल्द सामान्य करने में जुटा हुआ है।