12 बजे तक की यूपी बड़ी खबरें

1 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रित गणतंत्र भारत के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ।

2 महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज जाएंगे और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक सपा अध्यक्ष आज सुबह क़रीब 11.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वो यहां से सीधा मेला क्षेत्र पहुंचेंगे और फिर संगम के तट पर पवित्र स्नान करेंगे. इसके बाद वो समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जाएंगे और कई संत महात्माओं के पंडाल जाएंगे और उनके दर्शन करेंगे.

3 बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आगरा के जगदीशपुरा के अमरपुरा गांव के ग्रामीणों के समर्थन में आवाज उठाई है। सिंचाई विभाग की टीम ने पुलिया तोड़ने के मामले में तीन नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने उन पर हमला किया और वसूली की मांग की।

4 कानपुर के एक ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी ने जिलाधिकारी से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी थी लेकिन जिलाधिकारी ने उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि बनाकर सम्मानित किया। यह घटना राकेश के जीवन में एक अविस्मरणीय क्षण बन गई। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को राष्ट्र के प्रति प्रेम और बदलाव में सहभागी बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

5 अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की। शहर में बिना ले आउट विकसित 18 अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर ने इन कालोनियों में साइट आफिस तोड़ने के साथ ही सड़क और प्लाट की नींव को भी उखाड़ दिया। स्वर्ण जयंती नगर से रमेश बिहार को जाने वाले सौ फुटा मार्ग पर भी अवैध रूप से बनी एक दीवार को तोड़ा गया। यह दीवार रास्ते में अवरोधक बन रही थी।

6 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगले चार वर्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने का दावा क‍िया गया है। हालांक‍ि इस दावे को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाझूठ करार दिया। कहा कि अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार का दावा असंभव है और भाजपा केवल एक ट्रिलियन झूठ बोल सकती है। एक्स पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार से ग्रस्त है।

7 यूपी के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि जर्जर हो चुके गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की मरम्मत के लिए 53 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस 56 किलोमीटर लंबे राजमार्ग की मरम्मत से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। जल्द ही गुड़गांव की एक कंपनी द्वारा मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

8 सिविल कोर्ट सादाबाद के अधिवक्ता सुनील कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा ध्वज को प्रणाम करने के तरीके को अनुचित बताया है। उन्होंने इस संबंध में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि जिस तरह से संघ की शाखाओं में आपके और संघ के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम किया जाता है, वह तरीका अनुचित है।

9 यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जिसे सभी पुलिसकर्मियों ने दोहराया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हर निर्णय में हर कर्तव्य में संविधान के मूल्य समाहित करने का संकल्प भी दिलाया।

10 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. इस दिन 3.5 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जिसके बाद प्रशासन अब मौनी अमावस्या के स्नान की तैयारी में जुट गया है. यूपी सरकार ने 29 जनवरी को महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है. जिसके बाद तैयारियां की जा रही है.

Related Articles

Back to top button