सलमान के घर फायरिंग मामले में उद्धव ने शिंदे सरकार को घेरा, “सरकार चलाने का नहीं हक”
मुंबई। मुंबई में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य पर किसी का ध्यान नहीं है, सिर्फ वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि ये घटना शर्मनाक है।
कोई भी मुंबई में आकर चला देता है गोली
शिवसेना (यूबीटी) चीफ ने कहा कि कोई भी आकर मुंबई में गोली चला देता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को सत्ता चलाने का कोई हक नहीं है। कोई भी कहीं भी गोलियां चल रहा है, ऐसे कैसे कोई बाहर से आकर गोली चलाकर चला जाता है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को सुबह में फायरिंग की गई थी। फायरिंग की घटना के बाद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।