भाजपा ने महाराष्ट्र की राजनीति को दलदल बनाया : उद्धव ठाकरे

  • सामना में लिखा- मोदी के सम्मान समारोह में पवार का जाना ठीक नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) ने कहा कि पुणे में प्रधानमंत्री के साथ पुरस्कार समारोह में शामिल न होकर शरद पवार उन लोगों की शंकाओं को दूर कर सकते थे, जिन्हें उनका इस समारोह में जाना पसंद नहीं आया। मुखपत्र सामना के संपादकीय में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और इसके बाद उन्होंने उस पार्टी को तोड़ दिया और महाराष्ट्र की राजनीति को दलदल बना दिया।
इसके बावजूद शरद पवार मोदी का स्वागत करेंगे और यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी। अगर, शरद पवार समारोह में शामिल नहीं होते, तो उनके नेतृत्व और साहस की प्रशंसा की जाती। शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने उस पार्टी को तोड़ दिया और महाराष्ट्र की राजनीति को दलदल बना दिया।

Related Articles

Back to top button