UKSSSC Recruitment 2024: इस राज्य में असिस्टेंट टीचर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्‍तराखंड में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी। योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि उत्‍तराखंड की धामी सरकार सहायक अध्‍यापक के लिए भर्ती को हरी झंडी दिखा दी है। इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अधिसूचना के अनुसार आयोग ने विभिन्न विभागों के 27 पदों पर भर्ती की लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से जनजातीय कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और असिस्टेंट टीचर एलटी कंप्यूटर शिक्षा के पदों पर भर्ती की जाएगी।
  1. भर्ती में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी के 15 और एलटी कंप्यूटर शिक्षा के 17 पद शामिल है।
  2. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी और 10 दिसंबर तक इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा।

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 

  • भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • इस भर्ती में असिस्टेंट टीचर प्राइमरी और एलटी के लिए लिखित परीक्षा अगले साल 23 फरवरी को संभावित है।

 ऐसे करें आवेदन

  •  इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके जानकारी दर्ज कर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा और फिर फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • भविष्य के संदर्भ में इस्तेमाल करने के लिए फार्म का प्रिंट आउट जरूर लें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=bzUmoKpljyw

Related Articles

Back to top button