अमर्त्य सेन के बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं: प्रधान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बीजेपी के नेता और भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अमर्त्य सेन के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में दोबारा से बीजेपी की जीत के ही अनुमान लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की कुर्सी पर लोग सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत में पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
भारत में इस साल 10 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। साल 2024 में भारत के सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा के चुनाव करवाए जाएंगे। वर्तमान में लोकसभा में बीजेपी 2014 से लगातार सत्ता में कायम है। इसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत की तैयारी होने करने में लग गई हैं। विभिन्न दल अपनी जीत के अनुमान भी लगा रहे हैं। हाल ही में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल की सुप्रीमो ममता बनर्जी के पीएम बनने का अनुमान लगाया था। उनके इस बयान से पलटवार का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा पिछले 2 कार्यकाल से भारत के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा बनाए रखा है।