केंद्रीय मंत्री का पेट्रोल पंप भी सुरक्षित नहीं! बंदूक की नोक पर लूटे लाखों… CCTV के पार्ट भी ले गए डकैत

महाराष्ट्र के रावेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खडसे के पेट्रोल पंप पर हाल ही में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है. यह घटना जलगांव जिले के मुक्ताईनगर तालुका में हुई. मुक्ताईनगर तालुका के राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 6 पर स्थित रक्षा ऑटो फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर देर रात बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पांच नकाबपोश डकैतों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए लाखों रुपये नकद लूट लिए. यही नहीं आरोपी सीसीटीवी कैमरों के पार्ट तक लूटकर ले गए. बताया जा रहा है कि डकैत मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने डकैतों का पीछा करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मुक्ताईनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के ऑफिस में मौजूद कंप्यूटर और प्रिंटर भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए गए. जैसे ही पुलिस को इस लूट की जानकारी मिली. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपियों का पीछा किया. हालांकि, दो आरोपी फरार हो गए, लेकिन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही पुलिस
अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. मामला केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के पेट्रोल पंप से जुड़ा होने के चलते गंभीर हो गया है. पुलिस अधीक्षक खुद मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने के लिए भेजा गया है. जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button