UP में भाजपा-निषाद पार्टी का गठबंधन तय

सुष्मिता मिश्रा 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले भाजपा अपना दांव खेल में लग गई। निषाद पार्टी को चुनावों में सीटो के बतवारें को लेकर सहमती बन चुकी हैं। भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारियों के साथ दो दिन चली लंबी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। शुक्रवार दोपहर में धर्मेंद्र प्रधान प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं। साथ ही निषाद पार्टी से गठबंधन का ऐलान भी कर सकते हैं।

गुरुवार की रात सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दोनों उप-मुख्यमंत्री और संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद थे। कहा जा रहा है कि कोर कमेटी की इस बैठक में निषाद पार्टी के साथ गठबंधन पर चर्चा हुई है।कोर कमेटी की बैठक में निषाद पार्टी को गठबंधन के साथ ही विधान परिषद की खाली 4 सीटों में से एक सीट देने पर सहमति बनी है। इस ऐलान से पहले आज भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बीच मुलाकात होगी।

लखनऊ में हुई बैठक की चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की मंथन के बाद रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा। पार्टी के सभी चुनाव सह-प्रभारियों ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को सौंपेंगे। धर्मेंद्र प्रधान यह रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की चुनावी रणनीति तैयारी की जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारियों ने रोड मैप तैयार किया है। सभी 6 सह-प्रभारी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही जिला समन्वय समिति, जिला चुनाव संचालन के साथ बैठक करेंगे। उसी विधानसभा में प्रवास करेंगे।

सरकार की तरफ से नामित आयोग, निगम और बोर्ड के सदस्यों और अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। उन्हें चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी भी सौंपेंगे। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई है।

Related Articles

Back to top button