UP पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपा विधायक, जानिए पूरा मामला 

यूपी में सत्तापक्ष के विधायकों की नाराजगी का दौर जारी है। इस बीच यूपी के सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान तिवारी...

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजनीति में सियासी पारा हाई है। यूपी में सत्तापक्ष के विधायकों की नाराजगी का दौर जारी है। इस बीच यूपी के सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञान तिवारी अपनी ही पुलिस के खिलाफ शुक्रवार (13 सितंबर) को धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान जमकर नारेबाजी देखने को मिली है। वहीं पुलिस पर भड़के विधायक को मनाने के लिए अधिकारी पहुंचे। रेउसा के अटल चौक पर धरने पर बैठे सेउता से बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा एसओ घनश्याम राम पर गंभीर आरोप आरोप लगाए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक विधायक ने बीती 12–13 सितंबर की देर रात दुकान से सामान लूट ले जाने का मामले में पीड़ित कुलदीप कुमार पाण्डेय की दुकान पर कब्जा करवाने का आरोप लगाया। और कहा कि सामान भी उठा ले गए हैं। वहीं इस मामले में दुकान मालिक बरौली निवासी कुलदीप पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर दी थी।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • वहीं इस बीच धरने की खबर सुनकर उनके साथ सैंकड़ों समर्थक वाहनों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे।
  • इसके साथ ही SDM और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button