यूपी सरकार ने तय किए कोरोना जांच के रेट

 

लखनऊ। यूपी सरकारने कोरोना टेस्ट के दाम तय कर दिए हैं. प्रत्येक प्राइवेट जांच केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट कराने के लिए 250 रुपए देने होंगे। आरटीपीसीआर जांच के लिए 700 रुपए देने होंगे। वहीं घर से सैंपल कलेक्ट करने के लिए 900 रुपए चुकाने पड़ेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, कोविड दुनिया के अन्य देशों में तेजी से बढ़ रहा है। विदेश से यात्री भी आ रहे हैं, मगर हम तैयार हैं। हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट करेंगे। इसके साथ उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएंगे।
कोरोना के बढ़ते खतरों से बचाव के लिए देश में कई एहितयाती कदम उठाने शुरू किए जा चुके हैं। केंद्र के निर्देश के बाद राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर बैठक की। बैठक में योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने और संक्रमण के हर मामले की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के निर्देश दिए।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित उच्चस्तरीय टीम के साथ प्रदेश की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाए जाने के बारे में लोगों को जागरूक करें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button