UP सरकार का बड़ा तोहफा, 24 PPS अफसर बने IPS

उत्तर-प्रदेश सरकार ने 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अफसरों को सोमवार (07 अक्टूबर) को बड़ा तोहफा दिया है। 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया गया है...

4PM न्यूज नेटवर्क:

  • उत्तर-प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अफसरों को सोमवार (07 अक्टूबर) को बड़ा तोहफा दिया है। 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया गया है। सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई, जिसमें इस पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि जो पीपीएस अफसर IPS बने हैं, उनमें राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, विश्वजीत श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा और मनोज कुमार सिंह समेत 24 अफसर शामिल हैं। ये सभी 1995 और 1996 बैच के PPS अफसर हैं।

ये PPS अफसर बने आईपीएस 

  • बाराबंकी में तैनात चिरंजीव नाथ सिन्हा, लखनऊ में तैनात विश्वजीत श्रीवास्तव,
  • शाहजहाँपुर में तैनात मनोज कुमार अवस्थी, बुलंदशहर में तैनात रोहित मिश्रा,
  • पीटीएस में तैनात शिव राम यादव, देवरिया में तैनात दीपेंद्र नाथ चौधरी,
  • एएनटीएफ में तैनात बृजेश कुमार गौतम, गाज़ियाबाद में तैनात आनंद कुमार,
  • वाराणसी में तैनात ममता रानी चौधरी, CBCID में तैनात अजय कुमार सिंह के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button