बयानवीर मंत्री केइस्तीफे की मांग पर मप्र में हंगामा

  • विधानसभा में विजय शाह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों ने उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगा कर इस्तीफे की मांग की। अपनी मांग को लेकर कांग्रेस विधायक आसंदी के पास आकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इस पर सत्ता पक्ष ने भी कांग्रेस पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। विधानसभा सत्र के पांचवें दिन सदन में जोरदार हंगामा हुआ और विजय शाह के इस्तीफे की मांग की गई।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल गैस त्रासदी मंत्री विजय शाह से पूछा कि गैस पीडि़त निगरानी समिति द्वारा कितनी त्रैमासिक रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गई? इस पर जवाब देने के लिए जैसे ही मंत्री विजय शाह खड़े हुए तो कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने खड़े होकर कहा कि मंत्री ने सेना का अपमान किया है। उनको मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने खड़े होकर मंत्री के विरोध में नारेबाजी करना शुरू कर दी और आसंदी के पास आकर मंत्री के इस्तीफे की मांग करने लगे।

मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा

बता दें, मंत्री विजय शाह ने एक सभा के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर न्यायिक स्तर तक प्रतिक्रिया आई है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी बयान को लेकर सख्त टिप्पणी की है। फिलहाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

चीन व पाक की भाषा बोलती है कांग्रेस : विजयवर्गीय

विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद सेना की शौर्यगाथा पर सवाल उठाती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलती है। वह हमारे देश की सेना का मनोबल गिराने का काम करती है। लगातार हो रहे हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने एक बार फिर से आसंदी के समीप जाकर विजय शाह के इस्तीफे की मांग को दोहराया। शोर-शराबे के बीच ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा हुई। शोर शराबे के बीच अध्यक्ष ने याचिकाओं को प्रस्तुत माना। मंत्री गोविंद राजपूत अपना वक्तत्व पढ़ रहे थे, उस दौरान भी आसंदी के पास हंगामा होता रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Related Articles

Back to top button