शहरी सडऩ’ को ‘न्यू नॉर्मल’ माना जा रहा है: राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकारों को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहरी इलाकों में बुनियादी ढांचे की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर प्रहार किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा देश में लालच की महामारी फैल चुकी है और समाज मर रहा है क्योंकि ‘‘शहरी सडऩ’’ को न्यू नॉर्मल (अब सामान्य बात) मान लिया गया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पत्रकार का वीडियो का साझा किया जिसमें दिल्ली के किराड़ी इलाके में में कई घरों के सामने पानी और कचरा जमा होने का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘देश में लालच की महामारी फैल चुकी है, शहरी सडऩ जिसका सबसे डरावना चेहरा है। हमारा समाज इसलिए मर रहा है क्योंकि हमने इस सडऩ को न्यू नॉर्मल मान लिया है, सुन्न, निशब्द, बेपरवाह।’ राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि जवाबदेही की मांग करो, वरना यह सडऩ हर दरवाज़े तक पहुंचेगी।

सिस्टम सत्ता के सामने बिका
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘हर आम भारतीय की जिदगी आज ऐसी ही नर्क की यातना बन गई है। सिस्टम सत्ता के सामने बिक चुका है। सब एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और मिलकर जनता को रौंदते
राहुल गांधी के सामने छलका दर्द- नेता करते हैं मनमानी
हिसार के जिलाध्यक्ष ब्रिजलाल बहबलपुरिया सहित कई अन्य जिलाध्यक्षों ने कहा कि नेता इस तरह मनमानी करते हैं कि कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में शामिल तक नहीं होते जिससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है। जब नेता ही ऐसा करेंगे तो पार्टी संगठन कैसे मजबूत हो सकता है और अनुशासन भी संभव नहीं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। कार्यकर्ता से लेकर पार्टी नेता को अनुशासन में रहते हुए संगठन को मजबूती देनी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि हर जिलाध्यक्ष को मजबूती से काम करना होगा और यह काम धरातल से ही शुरू करें।
जिलाध्यक्षों को सिखाए ताइक्वांडो के गुर
राहुल गांधी पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ हरियाणा व उत्तराखंड के जिलाध्यक्षों को ताइक्वांडो के भी गुर दे गए। जहां करीब ढाई घंटे तक उन्होंने एक-एक कर सियासी कदमों, पार्टी की नीतियों, लक्ष्यों से लेकर वर्तमान मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की, वहीं करीब एक घंटे तक जिलाध्यक्षों को ताइक्वांडो के भी दांव पेंच सिखाए। राहुल गांधी से इतनी करीब से मुलाकात कर हरियाणा व पंजाब के जिलाध्यक्ष गदगद हो उठे। पिछले नौ दिनों से बंद हॉल में खास कक्षा लगा रहे जिलाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। कई जिलाध्यक्षों की राहुल गांधी से सीधी मुलाकात की मुराद पूरी हुई और कई उनसे संवाद कर खिल उठे।
छत्तीसगढ़ में क्लिनिकल फर्नेस के दौरान ब्लास्ट छह मजदूरों की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बलौदाबाजार, भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के बलौदाबाजार में इस्पात संयंत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान ब्लास्ट होने में छह मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भेजा गया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद मौके पर हडक़ंप मच गया। अफरा-तफरी मच गई। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाने क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित प्लांट की है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना पर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी समेत पुलिस बल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों को सुप्रीम निर्देश
प्रार्थना व नमाज दोनों होगी, धार भोजशाला मामले में हुई सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बसंत पंचमी के दिन धार में विवादित भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदुओं को प्रार्थना करने की अनुमति दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को भी शुक्रवार के दिन दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक नमाज पढऩे की इजाजत दी है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे आपसी सम्मान और सहयोग बरकरार रखें।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। हिंदू पक्ष ने 20 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें मांग की गई है कि बसंत पंचमी के पूरे दिन धार भोजशाला में अखंड सरस्वती पूजा की अनुमति दी जाए। बसंत पंचमी इस साल शुक्रवार के दिन पड़ रही है और शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग धार भोजशाला में जुमे की नमाज पढ़ते हैं। यही वजह है कि ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई की। हिंदू फॉर जस्टिस की तरफ से वरिष्ठ वकील विष्णु शंकर जैन और हरिशंकर जैन दलील पेश की। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने बाबा कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पक्ष रखा।
जिला प्रशासन को पास जारी करने की सलाह
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल पंचोली की पीठ ने कहा कि कल दोपहर 1 से 3 बजे के बीच नमाज के लिए आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या जिला प्रशासन को बता दी जाए, पीठ ने कहा कि ये संख्या जिला प्रशासन को आज ही बता दी जाए। प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोजशाला आने वालों के लिए पास जारी कर सकता है या कोई और सही तरीका अपना सकता है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
तलाक केलिए पति को गोतस्करी में फंसाया
थार गाड़ी से 20 किलो मांस मिलने के मामले में पुलिस का खुलासा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सितंबर 2025 में मल्टीलेवल पार्किंग में थार गाड़ी से 20 किलो मांस मिलने के मामले में लखनऊ पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। जिसे पहले गोतस्करी का मामला समझा जा रहा था, वह दरअसल एक सोची-समझी घरेलू साजिश निकली।
पुलिस जांच के मुताबिक, मोहम्मद वासिफ की पत्नी अपने पति से तलाक चाहती थी। पति को कानूनी पचड़े में फंसाकर रास्ते से हटाने के लिए उसने यह खौफनाक रास्ता चुना। प्रेमी का साथ: महिला ने भोपाल स्थित अपने प्रेमी अमान के साथ मिलकर ऑनलाइन बीफ मंगवाया और उसे चुपके से वासिफ की थार गाड़ी में रखवा दिया। साजिश को अंजाम देने के बाद खुद ही टिप देकर पुलिस और हिंदू संगठनों को जानकारी दी, ताकि वासिफ की गिरफ्तारी पक्की हो सके। लखनऊ पुलिस ने मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले तो पत्नी और उसके प्रेमी के बीच की सारी चैट और साजिश सामने आ गई। अब पुलिस इस मामले में निर्दोष वासिफ को राहत देते हुए साजिशकर्ता पत्नी और उसके सहयोगी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है।
कर्नाटक में भी राजभवन और सरकार में ठनी
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बीच में छोड़ा अभिभाषण सदन से किया वॉकआउट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। तमिलनाडु केबाद अब कर्नाटक में राज्यपाल व सरकार में ठन गई है। गवर्नर थावरचंद गहलोत ने गुरुवार को राज्य सरकार के असेंबली में दिए जाने वाले पारंपरिक भाषण के कुछ हिस्सों को पढऩे से इनकार कर दिया। उन्होंने प्रस्तावित जीरामजी बिल को लागू करने से जुड़े हिस्सों पर आपत्ति जताई और सदन से बाहर चले गए। यह राजभवन और कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के बीच एक नया राजनीतिक टकराव है।
यह घटना बजट सत्र की शुरुआत में हुई, जब गवर्नर को सरकार की नीतियों और प्राथमिकताओं को बताते हुए भाषण देना था। विवादास्पद कानून से जुड़े कुछ खास पैराग्राफ पर आपत्ति जताई, और कहा कि यह भाषण सरकारी प्रोपेगेंडा जैसा है। गवर्नर का यह कदम तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि के राज्य असेंबली में भाषण दिए बिना बाहर चले जाने के एक दिन बाद आया है, जिन्होंने टेक्स्ट में गलतियों का हवाला दिया था। केरल में भी, गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कथित तौर पर अपने भाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया था, और राजभवन ने दावा किया कि उनके सुझाए गए बदलावों को ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया था।
संवैधानिक परंपराओं का अपमान : कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने इसे संवैधानिक परंपराओं का अपमान बताया है। उनका कहना है कि राज्यपाल को सरकार द्वारा तैयार किया गया अभिभाषण पढऩे के लिए बाध्य होना चाहिए।
असंवैधानिक विधेयकों को राज्यपाल के जरिए वैध बनाने की कोशिश : भाजपा
भाजपा ने राज्यपाल के कदम का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार असंवैधानिक विधेयकों को राज्यपाल के जरिए वैध बनाने की कोशिश कर रही है।
आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर से भडक़ी आग
ड्राइवर समेत 3 की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में भीषण सडक़ हादसा देखने को मिला है। एक बस और कंटेनर लॉरी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में आग लग गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बस आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से तेलंगाना के हैदराबाद जा रही थी। तभी अचानक बस का दाहिना टायर फट गया और बस असंतुलित हो गई। नियंत्रण खोने के बाद बस डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से भिड़ गई। कंटेनर ट्रक में मोटरसाइकिलें लदी थी। भीषण टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों आग की चपेट में आ गए। आग लगने के बाद बस के कांच तोडक़र यात्रियों को बाहर निकाला गया। कई पैसेंजर्स ने खिडक़ी से नीचे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ घंटों में उन्होंने आग पर काबू पा लिया। मगर, तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग इतनी भयानक थी कि दोनों गाडय़िां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। घटना में बस और ट्रक के ड्राइवर समेत सफाईकर्मचारी की मौत हो गई। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
चार लोगों की हालत गंभीर
हादसे के दौरान बस में 36 यात्री सवार थे। इनमें से 4 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें नंदयाल जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर हादसे की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह टायर फटना ही बताया जा रहा है।



