वरलक्ष्मी सरतकुमार के पति निकोलाई सचदेव कौन ? अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हो रहें ट्रोल
4PM न्यूज नेटवर्क: साउथ अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरतकुमार इन दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। वरलक्ष्मी सरथकुमार ने मार्च में निकोलाई सचदेव से अपनी सगाई की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। दरअसल, हनु-मैन अभिनेता ने मुंबई के गैलरिस्ट निकोलाई सचदेव से सगाई की और बाद में जुलाई 2024 में दक्षिण भारतीय और ईसाई रीति रिवाजो से विवाह किया। इस जोड़े को अपनी शादी पर बहुत सारी नकारात्मक टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि यह निकोलाई की पहली नहीं बल्कि दूसरी शादी थी। उस समय से ही एक्ट्रेस के पति के बारे में प्रत्याशा बनी हुई है।
दरअसल, निकोलाई ने वरलक्ष्मी सरतकुमार को डेट करने से पहले मॉडल और फिटनेस ट्रेनर कविता से शादी की थी। जानकारी के मुताबिक इस कपल ने साल 2006 में शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम काशा है। बताया जा रहा है कि सचदेव अपनी बेटी और अन्य लोगों को पावरलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देती हैं और उनकी बेटी काशा ने इस खेल में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं फिटनेस ट्रेनर कविता और निकोलाई सचदेव की शादी 13 साल जैसे-तैसे ही चली और फिर साल 2019 में टूट गई।
वहीं वरलक्ष्मी सरतकुमार और निकोलाई सचदेव एक-दूसरे को पिछले 14 सालों से जानते हैं। हालांकि 2024 में उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। वह फिल्म ‘हनु मान’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘रयान’ में नजर आएंगी।
महत्वपूर्ण बिंदु