05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 ठंड के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. वहीं आने वाले अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों से महाकुंभ को देखते हुए लोगों से अपील भी की है.
2 अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नामांकन 10 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। इस सीट पर पूरे सूबे की नजरें टिकी हुई हैं जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस प्रतिष्ठित सीट की कमान संभाली हुई है। वहीं दूसरी तरफ सपा ने भी अपने सभी पेंच कसे हुए हैं।
3 संभल हिंसा को हुए भले ही महीने भर से ऊपर हो गए हों लेकिन इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप जमकर लग रहे हैं। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने संभल में जानबूझकर अफसरों के माध्यम से हिंसा करवाई और मासूम लोगों पर अत्याचार किया। सपा का प्रतिनिधिमंडल जब संभल गया तो उसे रोका गया। वहां जाने नहीं दिया गया। आखिर सरकार क्या छिपाना चाहती थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के माध्यम का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा दरार वादी पार्टी है।
4 कोरोना के बाद अब HMPV वायरस का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है। चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। हालांकि अभी तक शासन से कोई नया आदेश नहीं आया है लेकिन डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएल वर्मा ने बताया चीन में मिले वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। बस सावधानी बरतने की जरुरत है।
5 देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन में शिक्षकों के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गया है और जल्द ही दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल हो जाएगा।
6 की तारीखों का ऐलान होने के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए यूपी बीजेपी चीफ ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. जनता ने अपना मन साल 2024 के नवंबर में संपन्न हुए उपचुनाव में ही बता दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार मिल्कीपुर सीट जीतेगी. हमारी तैयारी पूरी है और हम घर घर जाएंगे. हम काम के एजेंडे के आधार पर चुनाव लड़ा है.
7 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखें।
8 बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है। इसी बीच यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। यहां 11 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसमें कई मंडलों के आयुक्त शामिल हैं। इनमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
9 लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर विस्तार और जानकीपुरम विस्तार कॉलोनी से नगर निगम को इस महीने से गृहकर मिलने लगेगा। जनकल्याण महासमिति के साथ गृहकर को लेकर नगर निगम का विवाद समाप्त हो गया है। दिसंबर 2020 से इन कालोनियों से हाउस टैक्स लिया जाएगा। दोनों विकसित कालोनियों में नगर निगम सफाई, मार्ग प्रकाश, पेयजल और सड़क आदि सुविधाएं देगा।
10 संभल में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कानून व्यवस्था संभालने में लापरवाही और जनसुनवाई में लगातार आ रही शिकायतों के चलते गुन्नौर कोतवाल ओमप्रकाश गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों में वृद्धि और जनसुनवाई में लापरवाही के आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि जल्द ही गुन्नौर में नए कोतवाल की तैनाती की जाएगी।