वाराणसी डीएम ने नियमों के उल्लंघन की वजह से सब इंस्पेक्टर को बूथ से हटाया
Varanasi DM removed the sub-inspector from the booth due to violation of rules
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। वाराणसी कैंट विधानसभा के कमच्छा स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिए जाने पर माहौल तल्ख हो गया।
व्यवस्था बिगड़ने पर डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्वाचन नियमों के उल्लंघन पर चमन लाल को कार्यमुक्त कर दिया। इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ व पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया। वाराणसी में सोमवार को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है।
सुबह 11 बजे तक 21.19 फीसदी मतदान हो चुका था। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में सुबह 9:30 बजे तक आठों विधानसभा में करीब 17 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई जिसे तत्काल निर्वाचन कार्यालय द्वारा दूसरी मशीन लगाते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई।
जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है।