वरुण गांधी ने की पेंशन छोड़ने की पेशकश, बोले- अग्निवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं, तो जनप्रतिनिधियों को क्यों?

Varun Gandhi offered to give up pension, said - Agniveers do not have the right to pension, then why public representatives?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के कई योजनाओं की आलोचना करते रहते है। इसी बीच वरूण गांधी ने अग्निवीरों को पेंशन न मिलने के नियम पर आपत्ति जताते हुए अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश की है।

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों है? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?’

Related Articles

Back to top button