शिव भक्ति में डूबे नजर आए दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, बोले- ‘हर हर महादेव’ 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अनुपम खेर ने सोमवार (2 दिसंबर) को भगवान शिव से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को भक्ति में डूबी खूबसूरत झलक दिखाई है। जिसमें वो शिवभक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर कर ‘विजय 69’ फेम अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा कि “हर हर महादेव, हर हर महादेव।” रील में अनुपम खेर भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में महाकाल की आरती बज रही है। आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और प्रशंसकों के साथ समय बिताने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं।

इसके साथ ही अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की अगर बात की जाए तो अभिनेता की हालिया रिलीज ‘विजय 69’ में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा है। ‘विजय 69’ में शानदार एक्टिंग के बाद खेर अब निर्देशन की दुनिया में वापस कदम रख रहे हैं, जिसकी झलक उन्होंने हाल ही में दिखाई है। खेर ने सोनू निगम, एमएम कीरावन के साथ एक तस्वीर शेयर की। अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्देशन के साथ फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से कई मशहूर हस्तियां जुड़ी हैं। गीतकार कौसर मुनीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=cJTYVEFtcM4

Related Articles

Back to top button