तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का दिल का दौरा पडऩे से निधन

लखनऊ। तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एक्?टर चंद्र मोहन ने शनिवार को इस दुनिया से विदाई ले ली। हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में आज सुबह 9.45 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। 82 वर्षीय अभिनेता को दिल का दौरा पडऩे की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में पत्नी जलंधरा और दो बेटियां हैं। अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में होगा।
दिग्गज अभिनेता चंद्र मोहन की मौत की खबर से इंडस्ट्री शोक में की लहर दौड़ गई। चंद्र मोहन के निधन पर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा- ‘कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्रमोहन गारू की असामयिक मृत्यु को देखकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।’
बता दें कि अभिनेता चंद्र मोहन मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड और दो नंदी अवॉर्ड जीते हैं। ‘रंगुला रत्नम’ जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें आलोचनात्मक सराहना मिली। उनकी पहली तमिल फिल्म एमजीआर के साथ ‘नालाई नामाधे’ थी। वह साउथ के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके थे।

Related Articles

Back to top button