मशहूर सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, घटना का वीडियो वायरल
4PM न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में भयावह आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट सोमवार रात करीब 9.15 बजे आग की लपटों में घिर गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। जिसकी वजह से इमारत का एक अपार्टमेंट पूरी तरह आग की चपेट में आ गया, आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी समय लग गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भयानक आग ने उदित नारायण के पड़ोसी राहुल मिश्रा की जान चली गई है। जो दूसरे विंग की 11वीं मंजिल पर रहते थे। मिश्रा को कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें ‘मृत’ घोषित कर दिया गया। फैंस इसे देखकर काफी चिंता में है. वह यही बार-बार पूछ रहे हैं कि सिंगर ठीक तो है न।
आग लगने के बाद उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह सुरक्षित हैं और ए विंग में रहते हैं, जबकि आग बी विंग में लगी। हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। सिंगर ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत का अलार्म बज गया और निवासियों को 4 से 5 घंटे तक नीचे रहना पड़ा था। बताया जा रहा है कि आग करीब रात 9 बजे के आसपास लगी उस वक्त परिवार घर में था या नहीं, इसे लेकर कोई औपचारिक सूचना अब तक सामने नहीं आई है। ना ही एक्टर या उनके परिवार ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
महत्वपूर्ण बिंदु