भारतीय रेलवे में 1036 पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

4PM न्यूज नेटवर्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए नया अपडेट सामने आया है। ऐसे में अगर आप रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से आज PGT, TGT समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 है।

जानिए क्या है योग्यता?

  • रेलवे ने कुल 1036 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
  • इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 33-48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जो 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
  • इन पदों में पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT), चीफ लॉ ऑफिसर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन और प्राइमरी रेलवे टीचर शामिल हैं।
  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 12वीं क्लास पास होना आवश्यक है और संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री भी चाहिए।
  • इसके अलावा टीचिंग से जुड़े पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड, डीएलएड या TET परीक्षा पास होना जरूरी है।
  • इन विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यताएं और अन्य जरूरी विवरण भरें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

 

https://www.youtube.com/watch?v=hLolNpovs8Y

Related Articles

Back to top button