बिहार में DEO के घर नोटों की गड्डियां देख सन्न हुई विजिलेंस टीम, कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ गई मशीन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेतिया में गुरुवार (23 जनवरी) को निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है। पटना से आई टीम ने उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण हमेशा विवादों में रहे हैं। इस दौरान उनके बेतिया-सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए मिले हैं। छापेमारी में नोटों की इतनी गड्डियां मिली हैं कि नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई है, ताकि कैश की सही गणना की जा सके। इसके साथ ही DEO के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।

DEO के अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी

दरअसल, रजनीकांत प्रवीण पर कई शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और हाल ही में स्कूलों में बेंच-डेस्क और समरसेबल पाइप लगाने में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। कहा जा रहा है कि मानक के विपरीत फिटिंग लगाई गई। स्कूल के प्रधान शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। ऐसे में आरोप है कि रजनीकांत प्रवीण ने अपने चहेते ठेकेदारों को काम दिया।

आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम ने आज सुबह DEO के बेतिया सरिसवा रोड स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की, पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के विरुद्ध उनके 3 ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल टीम के छापामारी की है। जिला शिक्षा कार्यालय, DEO के सरिसवा रोड स्थित आवास और NH 727 में यामाहा शो रूम के पास एक निजी ट्रस्ट कार्यालय पर छापेमारी हुई है। हालांकि, निगरानी विभाग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस छापेमारी का कारण क्या है? विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

महत्वपूर्ण बिंदु

 

Related Articles

Back to top button