बांग्लादेश जैसा हिंसक प्रदर्शन भारत में भी हो सकता है: खुर्शीद
- बोले- अंदर-अंदर कुछ तो सुलग रहा है
- भाजपा ने कांगे्रस को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच हिंसा का दौर जारी है। पड़ोसी देश होने के नाते भारत के लिए बांग्लादेश के बिगड़े हालात खास चिंता के सबब हैं। वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं तो कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है ऐसी स्थिति भारत में भी हो सकती है। उन्होंने ने चेतावनी दी कि बांग्लादेश जैसे हिंसक विरोध प्रदर्शन भारत में भी हो सकते हैं, भले ही अभी सब सामान्य दिख रहा हो।
एक किताब लॉन्च के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है। यहां भी सब सामान्य लग सकता है। उन्होंने आगे कहा, हम जीत का जश्न मना रहे होंगे, हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि 2024 में जीत बहुत मामूली थी और अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। खुर्शीद ने कहा, सच्चाई यह है कि अंदर अंदर कुछ तो सुलग रहा है। उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता है… हमारे देश इतना बड़ा है कि बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं हो पाती है। खुर्शीद ने कहा, क्या आपको बुरा लगेगा अगर मैं कहूं कि शाहीन बाग विफल रहा? हम में से बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल रहा।
लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है, उनमें से कितने लोग अभी भी जेल में हैं, उनमें से कितनों को जमानत नहीं मिल पा रही है और उनमें से कितनों को इस देश का दुश्मन बताया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, अगर मैं खुद से पूछूं कि क्या शाहीन बाग की पुनरावृत्ति होगी, तो मुझे यकीन नहीं है कि होगी क्योंकि लोगों ने वास्तव में बहुत कुछ सहा है।
राजनीति को राष्ट्र नीति से ऊपर रखा : शहजाद पूनावाला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा। शहजाद पूनावाला ने एक्स पोस्ट में लिखा कि मोदी के प्रति नफरत में वे भारत से नफरत करते हैं। सलमान खुर्शीद/ कांग्रेस समानांतर रेखा खींचती है और बांग्लादेश की हिंसा को भारत में होने के लिए उकसाती/प्रार्थना करती है? क्या वह चाहते हैं कि भारत में हिंदुओं पर हमला हो? वह किसे संकेत दे रहा है? उनके परिवार ने पहले ही एक बार वोट जिहाद कहा था..अब वास्तविक हिंसा? क्या यह भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करना नहीं है? यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने राजनीति को राष्टï्रनीति से ऊपर रखा है.. क्या कांग्रेस उस पर कार्रवाई करेगी। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने लिखा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भारत में बांग्लादेश जैसा विरोध प्रदर्शन की कामना की। वह किसे संकेत दे रहे हैं, वह किसके संपर्क में हैं, कांग्रेस पार्टी क्या योजना बना रही है? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सलमान खुर्शीद की टिप्पणी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।