दृष्टिबाधितों ने अनोखे अंदाज में दी पीएम को बधाई
1.25 किमी की लंबाई का संदेश पत्र भेजा, बच्चों में प्रेरणा व मनोबल बढ़ाने का प्रयास
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। वे देख नहीं सकते पर अपनी अनुभूति से उन्होंने ऐसा काम किया कि सब लोग उसको देखकर स्तब्ध रह गए। दरअसल, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन है। उसी उपलक्ष्य में चार सौ नेत्रहीन बच्चों ने उनके लिए 1.25 किमी की लंबाई की एक बधाई संदेश पत्रों की माला बनाई। इस बधाई पत्र में इन बच्चों ने प्रधानमंत्री के नौ साल के कार्यों के तस्वीरों को माले में पिरोकर एक लंबी मानव श्रृंखला भी बनाई।
यह श्रृंखला दयाल चौराहे पर प्रदर्शित की गई। यह आयोजन नेशनल एसोशिएशन फॉर ब्लाइंड के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह दयाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा दिव्यांग, दृष्टिïबाधित बच्चों में प्रेरणा व मनोबल बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस आयोजन में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन , सामाजिक एवार्ड ट्रस्ट, अवार्ड काउंसिल आफ इंडिया, यूपी व दिव्यांग इंडियन चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने कभी सहयोग किया।
बच्चों ने 4 महीने में तैयार किया माला
इस कार्ड में प्रधानमंत्री के 9 साल के सभी अच्छे कामों का वर्णन किया गया है। इस कार्यक्र म में गुजरात से आए कुछ अतिथि भी शामिल हुए। इस कार्यकर्म में कऱीब 4 सौ दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। बता दें इस कार्ड को दिव्यांग बच्चों ने 4 महीने में तैयार किया है। इस अवसर कई लोगों का सम्मान भी किया गया।
सनातन पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण: रक्षामंत्री
राजनाथ बोले- वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । सनातन धर्म पर अलग-अलग दलों के नेताओं के विवादित बयान आने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हो रहा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है।
यह धर्म जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर संपूर्ण विश्व को अपना परिवार कहने वाला धर्म है। इसका न कोई आदि है न कोई अंत है। इस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं चीटियां दिखने पर उन्हें आटा डालती है। इस पर विवाद नहीं होना चाहिए। रक्षामंत्री लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन जल्द होगा।
विकास कार्यों पर की चर्चा
उन्होंने लखनऊ के विकास पर कहा कि फरवरी से लखनऊ में मिसाइलों का निर्माण होने लगेगा। शहीद पथ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 11 नए फ्लाईओवर बनाने और अवध चौराहे पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं।
रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
आलमबाग में हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दब गए लोग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई। बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।
टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी। मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं। डीसीपी पूर्व हृदेश कुमार ने बताया कि पुरानी रेलवे कॉलोनी में घर की छत ढह गई। परिवार के पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मकान कंडम पर रेलवे ने नहीं करवाया खाली
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ। जिस मकान की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।
डिप्टी सीएम ने जताया दु:ख
हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दु:ख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो। इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
उदयनिधि के खिलाफ तत्काल सुनवाई से ’सुप्रीम‘ इनकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को उसके मंत्री उदयनिधि स्टालिन और सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका की अर्जेंट हियरिंग की मांग ठुकरा दी।
वकील जी बालाजी के माध्यम से दायर याचिका में यह घोषणा करने की मांग की गई कि 2 सितंबर को आयोजित सनातन धर्म उन्मूलन सम्मेलन में राज्य के मंत्रियों की भागीदारी असंवैधानिक थी और यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है। इसके अलावा, इसने यह जानने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की कि क्या सीमा पार और भारत के बाहर, खासकर श्रीलंका तमिल लिट्टे फंड से आतंकी फंडिंग का कोई तत्व इसमें शामिल है।
सनातन पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण: रक्षामंत्री
राजनाथ बोले- वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । सनातन धर्म पर अलग-अलग दलों के नेताओं के विवादित बयान आने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को लेकर हो रहा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला धर्म है।
यह धर्म जाति, पंथ और मजहब से ऊपर उठकर संपूर्ण विश्व को अपना परिवार कहने वाला धर्म है। इसका न कोई आदि है न कोई अंत है। इस पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं चीटियां दिखने पर उन्हें आटा डालती है। इस पर विवाद नहीं होना चाहिए। रक्षामंत्री लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन जल्द होगा।
विकास कार्यों पर की चर्चा
उन्होंने लखनऊ के विकास पर कहा कि फरवरी से लखनऊ में मिसाइलों का निर्माण होने लगेगा। शहीद पथ पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में 11 नए फ्लाईओवर बनाने और अवध चौराहे पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं।
मध्यप्रदेश में आफत की बारिश जारी, जन-जीवन प्रभावित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है। बड़वानी और इंदौर जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी है। जिन विद्यालय में त्रैमासिक परीक्षा संचालित है वे विद्यालय प्रथम पारी के उपस्थित छात्र-छात्राओं की परीक्षा यथावत संचालित करेंगे, द्वितीय पारी में परीक्षाएं संचालित नहीं होगी।
शाजापुर जिले में शुक्रवार रात से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जिले के तमाम नदी नाले उफान पर हैं। शहर के चीलर डैम में 16 फिट के लगभग पानी भर चुका है। बारिश और तेज हवाओं के बीच रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। उज्जैन में रात से लगातार जारी तेज बारिश के कारण शहर की प्यास बुझाने वाले गंभीर डेम के पांच गेट खोलने पड़े हैं। नगर निगम के पीएचई इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम के लेवल को मैंटेन करने के लिए देर रात से पांच गेट खोले गए हैं।