राजस्थान में घटी 5 फीसदी वोटिंग, भाजपा को सताया हार का डर !
राजस्थान में 25 सीटों का चुनाव दो चरणों में पूरा हो चुका है... और इसबार के चुनाव में पांच फीसदी वोटिंग घटी है.... जिसको लेकर भाजपा खेमें में खलबली मची हुई है... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है… और राजस्थान में 25 सीटों का चुनाव दो चरणों में पूरा हो चुका है… राजस्थान में पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ…. आपको बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान का कुल प्रतिशत करीब 61.60 फीसदी रहा. हालांकि 2019 में मतदान का प्रतिशत 66.12 था….. जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में ये आंकड़ा 63.10 था…. मतलब इस बार मतदान में 5 प्रतिशत की कमी आई है…..
दरअसल, राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया…. और राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ है… दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए…. वहीं पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था….
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक दूसरे चरण में 64.6 फीसदी मतदान हुआ… इसमें डाक मतपत्रों के माध्यम से किया गया… 0.49 फीसदी मतदान भी शामिल है… मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77 प्रतिशत मतदान हुआ है…. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन 13 लोकसभा सीटों में अनंतिम रूप से 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ है…
आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में 3 लाख 28 हजार 515 अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदान कराया… और उन्होंने बताया कि इसके लिए 1 लाख 59 हजार 449 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थे….. जिनमें राजस्थान पुलिस के साथ-साथ, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान शामिल थे… और उन्होंने बताया कि केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों ने भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था और सुरक्षा में सहयोग किया… चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 35 लाख आठ हजार दस है… वहीं प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए कुल 266 प्रत्याशी मैदान में थे… इसमें 247 पुरूष और 19 महिलाएं थीं…