हरियाणा के पानीपत में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट होने से गिरी दीवार, दो बच्चों की मौत और 11 घायल

पानीपत। गांव शेरा के चौधरी लेयर पोल्ट्री फार्म हाउस में शुक्रवार सुबह बिजली ट्रांसफार्मर में हुए भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना खतरनाक था कि साथ लगती हैचरी की दीवा रगिर गई।
हादसे में दो बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार हैचरी के पास ही सो रहा था। सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण जबरदस्त धमाका हुआ। इस कारण कारण हैचरी की दीवार सो रहे परिवार पर जा गिरी।
मलबे के नीचे दबने वालों में 35 वर्षीय मनसा राम, 25 वर्षीय रंजना, 11 वर्षीय नितेश और मात्र 9 साल की मासूम सोनम शामिल हैं। इनके अलावा सात लोगों को ट्रांसफार्मर फटने के बाद उससे निकले ज्वलनशील पदार्थ के छींटे लगे। जिन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मतलौडा थाना पुलिस और बिजली निगम की टीम जांच में जुटी हुई है



