हम लोग अपने जनकल्याणकारी मुद्दों पर अडिग हैं: तेजस्वी यादव
बोले- बेरोजगारी महंगाई, गरीबी से देश को मुक्त कराना है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ तस्वीर साधा की। उन्होंने लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नई दिल्ली में इंडी गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ आगे की कार्ययोजना, रूपरेखा एवं रणनीति को लेकर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ।
तेजस्वी यादव ने लिखा कि हमलोग अपने जनकल्याणकारी मुद्दों पर अडिग हैं। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन, नफरत और गरीबी के कष्ट से देश-प्रदेश को मुक्त कराना है एवं तानाशाही के चंगुल से संविधान, लोकतंत्र और आपसी भाईचारे को बचाना है। पूरे देश ने मिलकर भारत के वास्तविक मिजाज़, लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण की रक्षा की है। तमाम जांच एजेंसियों, पक्षपाती आयोग, गोदी मीडिया, सरकारी मशीनरी, असीमित संसाधनों एवं साजिशों के साथ चुनाव लड़ रहे खुद को विश्व विजेता मानें लेकिन सच यही है कि देश और बिहार की जनता ने इंडी गठबंधन के साथ मिलकर तानाशाही, झूठ, जुमलों और प्रपंच को करारी हार दी है।