हम हमारे भारतीय जवानों के साथ थे, हैं और रहेंगे- वारिस पठान
वारिस पठान ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में जाकर पाकिस्तान को जाकर कितना धोया है और उन्हें यह बता दिया कि पाकिस्तान का जो सो-कॉल्ड मार्शल है असीम मुनीर,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में जाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वे सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और रहेंगे.
एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए जो डेलिगेशन गया है, उसमें पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को किस तरह धोया है. पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक
डिबेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘विदेश में जाकर असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान की तगड़ी धुलाई कर रहे हैं. पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर रहे हैं.’
वारिस पठान ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में जाकर पाकिस्तान को जाकर कितना धोया है और उन्हें यह बता दिया कि पाकिस्तान का जो सो-कॉल्ड मार्शल है असीम मुनीर, वह एक तस्वीर दिखा रहा है जो चीन के साथ 2019 की है. अरे उन्हें कोई बताए कि नकल करने के लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है. पाकिस्तान इतना बेवकूफ देश है. एक तो दूसरों के पैसों पर पलने वाला भिखमंगा देश है और हमारे ऊपर आंख उठा रहा है. उसे यह जवाब मिलना ही था जो दिया उन्होंने.”
उन्होंने कहा, “पहलगाम टेरर अटैक के बाद जो पहले ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी, उसी मीटिंग में हमारे पार्टी अध्यक्ष मौजूद थे. तमाम विपक्ष ने जब भी यह कहा था कि भारत सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ खड़े रहेंगे. हम हमारे भारतीय जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे. वाकई में हमारे भारतीय जवानों ने कर दिखाया. पहले ही दिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर उनके घर में जाकर 9 आतंकी कैंप को तबाह कर दिया. 100 से करीब आतंकवादियों का खात्मा कर दिया, तो हम इसे सलाम करते हैं, सैल्यूट करते हैं.”
उन्होंने कहा, “अब जो डेलिगेशन गया है, जिसका हिस्सा हमारे पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी हैं. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने पाकिस्तान को घेरा है, इसके पहले भी उन्होंने पाकिस्तान में बैठकर उनकी खाल उधेड़ी थी. इस बार तो साफ है, यह बात दुनिया को बताना बहुत जरूरी है कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा देता है, जिसका विक्टिम भारत हो चुका है. हमने देखा है पुलवामा, 26/11 और इसमें जुड़ गया पहलगाम. इसमें तो उन्होंने दरिंदगी की पूरी हदें पार कर दीं. इसका जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया, जिसे हम सलाम करते हैं.”



