किस वजह से शिवसेना में हुई बगावत: सीजेआई
- जस्टीस चंद्रचूड़ ने कहा-किसी न किसी को तो इसका जवाब देना होगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने शिवसेना के बागी सदस्यों से अलग होने की वजह पूछी है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि तीन साल बाद बगावत करने वाले विधायकों ने एमवीए गठबंधन पर आपत्ति क्यों जताई? अगर ऐसा था तो पहले ही इस तरह की सरकार बनाने पर क्यों राजी हो गए। चीफ जस्टिस ने शिंदे गुट से पूछा कि आप सभी एक खुशहाल शादीशुदा रिश्ते में थे फिर अचानक क्या हुआ? तीन साल आप साथ रहते हैं और फिर राजनीति का मजा लेने के बाद अचानक आप कहते हैं कि हमारा काम हो गया। किसी न किसी को तो इसका जवाब देना होगा न।
मामले में सुनवाई कर रही बेंच ने राज्यपाल की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। बेंच ने कहा कि पार्टी के अंदर अगर आपसी मतभेद चल रहा है तो राज्यपाल का इसमें कैसे हस्तक्षेप हो सकता है? सीजेआई ने राज्यपाल पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि आप तीन साल से क्या कर रहे थे? राज्यपाल को कैसे अंदाजा हो गया कि आगे क्या होने वाला है? फ्लोर टेस्ट बुलाने के मामले को लेकर भी बेंच ने सवाल खड़े किए। जिसमें कहा गया कि इसका कोई मतलब ही नहीं बनता है। अगर मतभेद के चलते पार्टी का नया नेता चुनना है तो इसमें फ्लोर टेस्ट बुलाने का क्या मतलब है?