लगातार ED की छापेमारी पर क्या बोल गए राम गोपाल यादव

What did Ram Gopal Yadav say on the continuous raids of ED?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने ED की छापेमारी पर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस देश में विपक्ष का ऐसा कोई नेता नहीं बचेगा जिसके खिलाफ जांच के बहाने कार्रवाई न हो।  उन्होंने बताया कि पहले ईडी को जांच का अधिकार नहीं था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ED को ये अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि अब तो इन्हें न्यायपालिका का भी सहारा मिल गया है।  आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लगता है कि लोग सरकार की इस तरह कार्यवाही करना लोगों को डरा देगा। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने इतिहास से कुछ सीखा ही नहीं है। और न वो कभी सीखेंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने भी लोगों को जेल में डालने का काम किया था। इसके बाद भी उनको हार का सामना करना पड़ा था। राम गोपाल यादव का यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब बिहार में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को बिहार के सीएम लालू यादव और सपा नेता जितेंद्र यादव के घर पर ईडी की छापेमारी की गई है।

Related Articles

Back to top button