भरूच सीट AAP को दिए जाने पर ये क्या बोल गईं अहमद पटेल की बेटी, राहुल का भी किया जिक्र

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात की भरूच संसदीय सीट आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर लड़ने की योजना बना रही है। सीटों की साझेदारी के फॉर्मूले के तहत भरूच संसदीय सीट आप को देने की खबरों पर दिवंगत अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले के कारण लोगों को निराशा हुई है।

मुमताज पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले जारी गठबंधन की कवायद पर कहा कि बातचीत अभी भी चल रही है और अंतिम फैसला होना बाकी है। हमें उम्मीद थी कि यह सीट कांग्रेस को मिलेगी। मुमताज ने कहा कि कांग्रेस और AAP का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग पर मंथन कर रहा है, लेकिन जब भरूच सीट आप को दिए जाने की जानकारी मिली तो लोगों के बीच निराशा की लहर दौड़ गई। कांग्रेस के समर्थकों को दुख भी हुआ। उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि राहुल गांधी ने भरूच सीट आप को दिए जाने पर आपत्ति जताई है। हमें उम्मीद है कि यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी। परंपरागत रूप से यह कांग्रेस की सीट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप गठबंधन चाहते हैं। आप भी कांग्रेस का समर्थन चाहती है।

Related Articles

Back to top button