इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले PM तो राहुल ने कहा- “पकड़े गए तो दे रहे इंटरव्यू”
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा हाई है और पूरे देश में सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। इस बीच नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमले और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। इस बीच लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ी न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भी बयान दिया। अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम पकड़े गए हैं। इसी वजह से इंटरव्यू दे रहे हैं।
शुद्ध रूप से से वसूली है: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में नाम और तारीख जरूरी है। नाम और तारीख को देखकर पता लगेगा, जब उन लोगों ने बॉन्ड दिया है। पहले जांच एजेंसियां की कार्रवाई होती है, उसके एकदम बाद उन्हें पैसा मिलता है और एकदम बाद कार्रवाई बंद हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये शुद्ध रूप से वसूली है। पीएम पकड़े गए हैं और अब इंटरव्यू दे रहे हैं।