क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं? कालकाजी में सेवादार की हत्या पर केजरीवाल ने रेखा सरकार को घेरा

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शुकवार रात एक सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो चुके हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
पुलिस के मुताबिक रात करीब 9:30 बजे मंदिर में झगड़े की सूचना पर PCR कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कुछ लोग दर्शन करने आए थे. दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर के सेवादार से चुन्नी प्रसाद मांगा. इसी दौरान कहासुनी हो गई और आरोपियों ने सेवादार पर डंडे और मुक्कों से हमला कर दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने मौके से एक आरोपी 30 साल के अतुल पांडे , निवासी दक्षिणपुरी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस मामले में पुलिस ने FIR नंबर 515/25, धारा 103(1)/3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है.
दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?- केजरीवाल
कालकाजी मंदिर की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? बीजेपी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं. क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?
कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग ?- सौरभ भारद्वाज
पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई. कल रात की घटना है. मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या ? कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग ?
आगे लिखा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पुलिस बस राजनीतिक कामों में व्यस्त है. पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है. चोर गुंडे गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते, उन्हें लगता है पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा. हम पुलिस कमिश्नर से समय मांग रहे हैं.



