कर्नाटक में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन कौन मारेगा बाजी?

Who will win on the last day of election campaign in Karnataka?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं, आज विधानसभा चुनाव प्रचार थम जाएगा। वहीँ राज्य की जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आज जहां राहुल गांधी और  प्रियंका गांधी के कर्नाटक में रोड शो करेंगे तो वहीँ भाजपा  के दिग्गज नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के राज्य की जनता को अपनी आकर्षित करने के लिए अपनी आखिरी कोशिश करेंगे। बीजेपी साढ़े तीन दशकों से चले आ रहे सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को तोड़ने और दक्षिण भारत में अपने एकलौते दुर्ग को बचाने की कोशिश में जुटी है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता में वापसी कर खुद को 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने की कवायद में है. ऐसे में जेडीएस एक बार फिर से किंगमेकर बनने की सपना संजोय हुए है। वहीँ कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता हासिल करने और 2024 में एक बार देश में अपनी सत्ता को लाने का सपना देख रहा है। ऐसे में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज प्रचार के आखिरी दिन अपना रोड शो करके जनता को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।

Related Articles

Back to top button