PM मोदी पर क्यों बरसे अरबपति जॉर्ज सोरोस

Why billionaire George Soros lashed out at PM Modi

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री पर अडाणी को लेकर हमला बोला है। अपने एक ट्वीट में जॉर्ज सोरोस ने कहा कि हिंडनबर्ग की आई एक रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी ग्रुप में तेजी से गिरावट आई। जिसके बाद निवेशकों को भी गहरा झटका लगा है। वो कहते है कि मोदी अडानी दोनों कही न कही एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में सदन में भी कुछ नहीं बोले। बता दें मोदी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन विदेशी निवेशकों और संसद में उठ रहे सवालों का जवाब देना होगा अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी जॉर्ज सोरोस के निशाने पर हैं. कांग्रेस ने भी सोरोस की निंदा की है और कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक बदलाव का रास्ता चुनावी प्रक्रिया है. सोरोस जैसे लोग हमारे चुनावी नतीजे नहीं तय कर सकते हैं दरअसल, जॉर्ज सोरोस ने अडानी मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. सोरोस ने दावा किया है कि अडानी के मुद्दे पर भारत में एक लोकतांत्रिक परिवर्तन होगा. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब सोरोस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इससे पहले 2020 में जॉर्ज ने कहा था कि मोदी के नेतृत्व में भारत तानाशाही व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है.सोरोस म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत का मामला दिलचस्प है. भारत लोकतांत्रिक देश है लेकिन नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं. मोदी के तेजी से बड़ा नेता बनने के पीछे अहम वजह मुस्लिमों के साथ की गई हिंसा है।

 

Related Articles

Back to top button