महाशिवरात्रि देखने भारत आए विदेशी मेहमान

Foreign guests came to India to see Mahashivaratr

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । देश भर में आज शिव बारात देखने के लिए लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। आज काशी में शिव बारात देखने के लिए विदेशी मेहमान भी इस खास अवसर पर पहुंचे। बता दें ये बारात जी 20 की थीम पर ही निकाली गई है। जानकारी के मुताबिक ये बारात 18 घंटो तक चलेगी। इस बारात की झांकी पूरी दुनिया के लिए लाइव प्रसारित की गई है. इस आयोजन के लिए शिव बारात नाम की एक वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पेज भी बनाए गए हैं. भगवान शिव पहली बार मसान बारातियों के साथ बरसाने की होली खेल रहे हैं.इस शोभायात्रा में लगभग 4-5 लाख श्रद्धालुओं के भाग लिया है. शिव जी की इस बारात में 100 से ज्यादा झांकी, 150 सपेरे, 100 बंदर, हाथी, घोड़े, ऊंट, बैल, गाय, भूत-पिशाच, ढोल वादक, बैंडबाजे, औघड़, नागा, जिन्न, साधु, पहलवान, खिलाड़ी, कवि, साध्वी, प्रोफेसर, लेखक इसमें शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में भोजपुरी  सितारे संगीतकार, और कई जाने माने लोग भी शामिल हुए हैं।

https://youtu.be/K-OjBRt_7YU

Related Articles

Back to top button