आखिर नीतीश कुमार ने क्यों दिखाया मांझी को बहर का रास्ता
Why did Nitish Kumar show Manjhi the way out?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
एक बार फिर विपक्षी से लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दल एक हो रहे हैं। और इसकी कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुरू हुई है। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने पुराने साथी जीतनराम मांझी को बहर का रास्ता दिखाया है। दो दिन पहले ही मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. सुमन का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार HAM का विलय जदयू में करना चाहते थे. उन्होंने कहा, विपक्षी एकजुटता के अगुआ नीतीश पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है इस बीच, दो दिन में महागठबंधन की तस्वीर एकदम साफ हो गई है. नीतीश ने सबसे पहले संतोष सुमन का इस्तीफा स्वीकार किया. उसके बाद जदयू कोर्ट से रत्नेश सादा को नया मंत्री भी बना दिया और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को भेदिया बताकर बड़ा हमला भी बोला है।