लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने बनाई नई रणनीति

Mayawati made a new strategy for the Lok Sabha elections

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में मायावती अपनी पार्टी के लिए नई रणनीति तैयार कर रही हैं। वहां सभी दल अपनी अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने में लगे हैं, तो वहीँ बहुजन समाज पार्टी भी पूरी तैयारी में जुट गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने समीकरण दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग जातियों के प्रभावशाली नेताओं की तलाश शुरू कर दी है. बीएसपी के कोऑर्डिनेटर्स को अलग-अलग जातियों के उन नेताओं की सूची देने को कहा गया है जो पार्टी में हाशिए पर हैं। पार्टी में कई जाति के चेहरे लाने के लिए भी जोर दिया जा रहा है।सवाल है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आ गई. खासकर उस पार्टी के लिए जिसने हंग असेंबली का ट्रेंड तोड़कर 2007 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाई थी। 2022 आते-आते बसपा की हालत ये हो गई कि पार्टी बस एक सीट जीत सकी।

Related Articles

Back to top button