डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों को भारत के लिए अच्छा क्यों बता रहे हैं विदेश मंत्री जयशंकर?

नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्रंप के हालिया फैसलों को भारत के लिए अच्छा बताया है. जयशंकर ने कहा कि ट्रंप के नेतृत्व में जो भी फैसले लिए जा रहे हैं, वो भारत के हितों के अनुकूल है. इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है. लंदन दौरे पर गए विदेश एस जयशंकर से जब उनसे ये पूछा गया कि आप अमेरिका की नई विदेश नीति के पहले 41 दिनों के बारे में क्या सोचते हैं? क्या यह भारत के लिए अच्छा है? क्या यह दुनिया के लिए सही है?
इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो कुछ देखा और सुना है, उससे मुझे थोड़ा आश्चर्य हुआ है लेकिन क्या यह सही है तो अब मैं कहूंगा कि इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. हमारे राजनीतिक रिश्ते अच्छे हैं. कम से कम हाल के दिनों में इस पर कोई बोझ नहीं है.
जयशंकर ने आगे कहा कि हमारे पास जो एक बड़ा साझा उद्यम है. वह क्वाड है, जहां हर कोई अपना उचित हिस्सा चुकाता है. इसमें कोई मुफ्त शर्त शामिल नहीं है इसलिए यह एक अच्छा मॉडल है जो काम करता है. इससे पहले ट्रंप ने भारत को लेकर टैरिफ पर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था 2 अप्रैल से अमेरिका भारत पर जवाबी टैरिफ लगाएगा.
अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि 2 अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, हम उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. भारत 100 फीसदी से ज्यादा टैरिफ वसूलता है. हम भी 2 अप्रैल से उतना ही टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत ऑटो उत्पादों पर 100 फीसदी से भी अधिक टैरिफ लगाता है. इस दौरान उन्होंने चीन का भी जिक्र किया.
ट्रंप ने कहा कि चीन भी हमारे मुकाबले दो गुना टैरिफ लगाता है. इन सब पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा. रेसिप्रोकल का मतलब यहां ये हुआ कि ‘जैसे को तैसा’ यानी कुछ चीजों पर जो जितना टैरिफ लगाएगा, उतना टैरिफ अमेरिका भी लगाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैं चाहता था कि एक अप्रैल से ये काम करूं लेकिन उस दिन से नहीं करूंगा क्योंकि एक अप्रैल को ‘अप्रैल फूल’ डे है.
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से ग्लोबल टैरिफ वॉर की स्थिति पैदा हो गई है. ट्रंप ने चीन, भारत, ब्राजील, मेक्सिको, कनाडा जैसे अन्य कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले से पूरी दुनिया में उथल-पुथल शुरू हो गई है. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ही ट्रंप ने टैरिफ लगाने वाले फैसले पर काम करना शुरू कर दिया था. पिछले महीने उन्होंने कनाडा और मेक्सिको से इम्पोर्ट होने वाली चीजों पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किया था.

Related Articles

Back to top button