चुनाव से पहले क्यों बढ़ाई गई खरगे की सुरक्षा ?
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सुरक्षा को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष को अब जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराएगा। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि मल्लिकार्जुन खरगे की जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। प्रमुख विपक्षी दल के अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खरगे आम चुनावों के दौरान देश भर में बड़े पैमाने पर दौरे करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला किया गया है। खरगे अब तीन शिफ्टों में 24 घंटे लगभग 30 सीआरपीएफ कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इस कवर में बुलेटप्रूफ गाड़ी, पायलट और एस्कॉर्ट भी शामिल है।