IPL 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का ऐलान आज हुआ। आईपीएल शेड्यूल का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। आईपीएल में पहला मैच 22 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
आम चुनाव को देखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल जारी किया गया है। ये 21 मैच दो सप्ताह की अवधि में होंगे और 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे। खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग में खेलेगी। आईपीएल 2024 में बाकी के मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। शुरुआती मैच रात आठ बजे शुरू होगा। बाकी के मैच दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा और इसमें 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है।