क्या विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी कांग्रेस?

Will Congress attend the meeting of opposition parties?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

देश में मोदी सरकार के खिलाफ जहां विपक्षी ताखत एक होने में लगी है दरअसल 2024 में होने वाले होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश में लगा है। इसी सिलसिले में विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में शामिल होने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी पहुचंगे लेकिन इसमें कौन शामिल होगा? ये तय किया जाना बाकी है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने बैठक की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।

नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी। जिससे ये साफ पता चलता है कि जल्द ही सभी विपक्षी दल एक होने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button