एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

पायलट बोले- हम वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान को पूरे प्रदेश में चलाएंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट बिलासपुर में राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर गरजे। इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाये। पायलट ने कहा कि हम वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान को पूरे प्रदेश में चलाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। छत्तीसगढ़ में कई दिनों तक अभियान चलाया जाएगा और सरकार को मजबूर करेंगे कि हमारी बात सुनी जाए।
निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2028 का चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे। यहां व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई, लोगों को वोट का अधिकार मिला, लेकिन उस व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा। मुख्य निर्वाचन आयोग के चुनाव चीफ जस्टिस की जगह गृहमंत्री को बिठा दिया, जिससे आयोग का मुखिया उनकी पसंद का बन गया।

Related Articles

Back to top button