क्या यूपी चुनाव में सुनायी देगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गूंज
यूपी में विकास के नाम पर नहीं मिलते हैं वोट, 4पीएम की परिचर्चा में उठे कई
सवाल, गरीबों को नहीं अमीरों को मिलेगा एक्सप्रेस वे का फायदा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण से भाजपा गदगद है। हालांकि सपा-भाजपा में इसको लेकर घमासान जारी है। सवाल यह है कि आखिर एक्सप्रेस-वे पर चुनावी जहाज कौन उड़ा पाएगा अखिलेश यादव या योगी आदित्यनाथ? ऐसे कई सवाल उठे वरिष्ठï पत्रकार अमलेंदु उपाध्याय, अनिल रायल, हेमंत तिवारी, दीपक शर्मा, लेखक रविकांत, पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह और 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के बीच चली लंबी परिचर्चा में।
अमलेंदु उपाध्याय ने कहा कि विकास के नाम पर आज तक कोई दल जीत कर नहीं आया। मसलन शीला दीक्षित ने दिल्ली ने बड़ा विकास किया लेकिन वे अपना ही चुनाव हार गयीं। भाजपा का एजेंडा विकास नहीं है। अनिल रायल ने कहा, यूपी में विकास के नाम पर वोट देने की परिपाटी वर्षों से नहीं है। जाति, धर्म और विचारधारा के नाम पर मतदान हो रहे हंै। एक्सप्रेस वे की गंूज चुनाव में सुनाई नहीं देने वाली है। रविकांत ने कहा, आज जिस एक्सप्रेस वे पर मोदी का हवाई जहाज उतारा गया वहीं हवाई अड्डे बेच रहे हैं। लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि यहां एजेंडा रहित राजनीति हो रही है। भाजपा जानती है धर्म और राष्टï्रवाद से वोट मिलेगा वह इस पर काम कर रही है। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बहुत खर्च किया गया है। मानक के हिसाब से यह बना नहीं है। एक्सप्रेस वे गरीबों के लिए नहीं होते। हेमंत तिवारी ने कहा, अब पोलिटिकल एजेंडा दूसरी चीजों से तय होते हैं। इसमें भाजपा सबसे बड़ी खिलाड़ी है। दीपक शर्मा ने कहा, एक्सप्रेस वे पर मध्यम वर्ग बहुत कम चलते हैं। ये सड़क अमीरों के लिए हैं। यह जिन गांवों से जुड़ी है वहां गरीबी है।