आज नए नियमों के साथ शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र

लखनऊ। 28 नवंबर (मंगलवार) से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा में आज ही से नए नियम भी लागू होंगे। सदन में जाने वाले विधायकों को कई नए नियमों का पालन करना होगा।
यूपी विधानसभा की शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के साथ ही अब विधायकों को ऐसे कई नियमों का पालन करना होगा। नियमों के मुताबिक अब विधानसभा सदस्य सदन के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा बैनर पोस्टर लेकर जाने पर भी रोक रहेगी। हालांकि विपक्ष ने इन नियमों पर आपत्ति जताई है।
इस सत्र में लागू होंगे ये नियम
नेताओं को भवन के अंदर मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी।
शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में झंडे और बैनर ले जाने पर भी रोक रहेगी।
सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने में प्राथमिकता दी जाएगी।
पिछले सत्र में स्वीकृत नए नियम और बदलाव इस सत्र से लागू किए जाएंगे।
जिन सदस्यों का निधन हो चुका है, उनके लिए पहले दिन सदन में शोक संदेश जारी होगा।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानि बुधवार (29 नवंबर) को वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण और दूसरे विधायी काम किए जाएंगे। सत्र के तीसरे दिन 30 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक अनुदान पर चर्चा की जाएगी। विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य विधायी काम भी निपटाए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button